सतना में सीटों का उलटफेर: बीजेपी को 1 सीट का नुकसान, कांग्रेस को बढ़त

author-image
New Update

सतना. द सूत्र के मध्यावधि-21 के नतीजों में सतना (Satna) जिले की 7 विधानसभा सीट में से बीजेपी (BJP) 2018 की तुलना में 1 सीट का नुकसान हो रहा है। वहीं कांग्रेस (Congress) को 1 सीट पर बढ़त मिलते हुए दिखाई दे रही है। यानि बीजेपी को 3 और कांग्रेस को 4 सीटें मिल रही हैं। यदि जिले में विधानसभा (vidhansabha) की कुल 7 सीटों का हिसाब देखा जाए तो अभी बीजेपी के पास 4 (नागौद, मैहर, अमरपाटन और रामपुर) सीट और कांग्रेस के पास 3 (चित्रकूट, रैगांव और सतना) सीट हैं। मध्यावधि के बाद सीटों का यह गणित बिल्कुल उलट रहा है। यानि बीजेपी के पास 3 और कांग्रेस के पास 4 सीटें रहेंगी।