New Update
अगर पीएससी परीक्षाओं को री शेड्यूल करता भी है तो उसके सामने फिर वहीं चुनौती आएगी ....समय पर परीक्षा सेंटर तैयार करवाना क्योंकि परीक्षा सेंटर उपलब्ध हो पाते हैं या नहीं यही अपने आप में बड़ा सवाल है...क्योंकि पीएससी की परीक्षाओं के लिए आमतौर पर स्कूलों को सेंटर बनाया जाता है....और आने वाले दिनों में बोर्ड एग्जाम भी शुरू हो जाएंगे...ऐसे में पीएससी क्या फैसला करता है इस पर लाखों उम्मीदवारों का भविष्य टिका हुआ है।