वादाखिलाफी के खिलाफ सरपंच प्रतिनिधि की भूख हड़ताल | Sarpanch | Ratlam |

author-image
Harmeet
New Update

अनशन पर बैठे ये रतलाम के कलालिया गांव के सरपंच प्रतिनिधि है। ये भूख हड़ताल इसलिए की जा रही है क्योंकि ये घोषणावीरों से अब त्रस्त हो चुके हैं। दरअसल, सरपंच प्रतिनिधि और समाजसेवी राधेश्याम सुनारिया द्वारा प्रमुख तीन मांगों को लेकर अनशन किया जा रहा है। जिसमें पहली मांग पीडब्लूडी द्वारा सड़क निर्माण तो किया गया पर सड़क किनारे नाली निर्माण नहीं किया। दूसरी मांग गोस्वामी समाज के मुक्तिधाम के लिए स्वीकृति और तीसरी मांग झालवा कलालिया रोड के निर्माण को लेकर कई बार क्षेत्रीय विधायक और सांसद को लिखित आवेदन दे दिए।