एक वक्त था जब ज्योतिरादित्य सिंधिया और राहुल गांधी की दोस्ती के चर्चे सियासी हलकों में खूब जोरों से गूंजा करते थे, लेकिन जबसे सिंधिया ने बीजेपी ज्वॉइन की है वो राहुल पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ते। हाल ही में ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक ट्वीट सामने आया। इसमें सिंधिया ने लिखा- विडंबना देखिए! अपने ही देश के कुछ लोग, विदेश जाकर देश को बदनाम करने में ज़रा भी शर्म नहीं महसूस करते हैं; जबकि विश्व में मान-सम्मान रखने वाली विदेशी हस्तियां, हमारे देश और हमारे नेता का सम्मान करते नहीं थकती। जानकारों की मानें तो बिना नाम लिए सिंधिया ने राहुल पर तंज कसा है। दरअसल पीएम मोदी अमेरिका यात्रा पर हैं और यहां उन्होंने कई हस्तियों से मुलाकात की है। वहीं राहुल गांधी भी अमूमन विदेश यात्रा करते रहते हैंऔर यहां वो केंद्र सरकार की तीखी अलोचना करते हुए नजर आते हैं। इसी को लेकर सिंधिया ने राहुल पर तंज कसा है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बिना नाम लिए फिर कसा राहुल गांधी पर तंज, बोले-कुछ लोग देश को बदनाम करते हैं
New Update
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us