पारंपरिक खेल को फिर मिली दिशा, ओलंपिक तक जाएगा पिट्टू !

author-image
New Update
पारंपरिक खेल को फिर मिली दिशा, ओलंपिक तक जाएगा पिट्टू !

भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में  सेकंड नेशनल पिट्टू चैंपियनशिप रोमांच के चरम पर खत्म हुई..... दूसरी नेशनल पिट्टू चैंपियनशिप के पुरुष वर्ग में मेजबान मध्यप्रदेश और महिला वर्ग में राजस्थान की टीम चैंपियन बनी। तो वहीं महिला वर्ग में राजस्थान ने आसानी से आदिवासी विभाग को 148-110 अंको से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम कर लिया। 3 दिनों तक चली इस अनोखी पिट्टू चैंपियनशिप में 22 प्रदेशों की टीम के करीब 350 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और पिट्टू फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष कैलाश विजयवर्गीय ने वर्चुअली खिलाड़ियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि परंपरागत पिट्टू खेल को ओलंपिक तक ले जाना है। इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे......