New Update
आमतौर पर यूएई में नाम मात्र की बारिश होती है...इतनी भी बारिश नहीं होती कि ये नौबत आ जाए कि सड़कों पर बाढ़ जैसा नजारा देखने को मिले...लेकिन इसे कुदरत का करिश्मा मत समझिए..ये कुदरत की चेतावनी है कि अभी भी नहीं चेते तो बहुत देर हो जाएगी....ग्लोबल वार्मिग अब इस कदर हावी हो चुका है कि प्रलय अब कुछ ही सालों में दिखाई देने लगा है...या तो पूरी दुनिया इसी तरह समुद्र के पानी में डूब जाएगी....या इतनी गर्मी पड़ेगी की लोग तरह तरह की बीमारियों से ही मरने लगेंगे।