Shivraj Singh Chouhan पहुंचे शारदा माता के दर, साधना सिंह भी आईं नजर

author-image
The Sootr
New Update

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ मैहर पहुंचे, और मां शारदा के दर्शन करने के बाद, पूर्व प्रधान पुजारी श्री देवी प्रसाद जी को श्रद्धासुमन अर्पित करने उनके निज निवास गए...अब इन सबके क्या मायने निकाले जाएं...चुनाव से पहले चिंतन और चुनाव के बाद माता का आशीर्वाद....क्या बीजेपी और शिवराज को अब भगवान से ही किसी चमत्कार की उम्मीद है..या फिर वो ये मान कर चल रहे हैं कि भगवान तो उनके साथ ही है और मप्र में उनकी ही सरकार बनने जा रही है...बहरहाल जो भी हो...इंतजार सिर्फ 3 दिसंबर का है।

Advertisment