New Update
शुक्रवार रात को रविंद्र भवन के सामने एक बाइक चालक डिवाइडर से टकरा गया, इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का काफिल वहां से गुजर रहा था, वह रुकवा कर उन्होंने घायल को अपनी टेल कार से अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान घायल युवक ने कहा मामाजी जी आप साथ हो ना, शिवराज ने भी साथ होने और इलाज का आश्वासन दिया। इस दौरान शिवराज के हाथ और कपड़े युवक के खून से सन गए।