New Update
मुस्कुराते हुए शिवराज ने मनोहर लाल खट्टर का स्वागत किया...इतना ही नहीं के लक्ष्मण के साथ भी शिवराज की तस्वीर सामने आई...अब इन तस्वीरों के क्या मायने हैं इस पर ही कयास लगने शुरू हो गए हैं....इतना ही नहीं मनोहर लाल खट्टर के साथ, शिवराज सिंह बीजेपी कार्यालय भी पहुंचे....तो ये सब घटनाक्रम आखिर क्या संदेश देता है..इसकी चर्चाएं होने लगी है...बहरहाल जो भी हो सीएम का ताज जिसके भी सिर सजे...इंतजार थोड़ी देर में खत्म हो जाएगा।