Shivraj Singh Chouhan का नया ठिकाना | बाहर लिखा मामा का घर

author-image
The Sootr
New Update

शिवराज सिंह चौहान की सीएम पद से विदाई तो काफी समय पहले ही हो गई थी, लेकिन उसके बाद भी शिवराज सिंह चौहान लगातार सभाओं में बहनों और अपने भांजे भांजियों की जिंदगी बेहतर करने के लिए लगातार काम करने की बातें करते सुनाई देते रहे थे..2 जनवरी को भी शिवराज ने बुदनी में ऐसा ही बयान दिया था कि विकास के काम होते रहेंगे....अब शिवराज ये खुद कह रहे हैं कि उनका नया ठिकाना बी 8 74 बंगला हो गया है जिसका नाम उन्होंने मामा का घर रखा है।