New Update
अब शिवराज प्रभु राम की भक्ति में तो डूबे हुए हैं...लेकिन सीएम की कुर्सी जाने के बाद ऐसे कितने ही मौके आए जब शिवराज के ऐसे बयान वायरल हुए जब शिवराज किसी न किसी बहाने कुर्सी जाने का दुख जताते दिखाई दिए..हमने भी आपको शिवराज के कई ऐसे बयान सुनाए जो अच्छे खासे चर्चा में रहे...फिलहाल अभी देश में राम नाम की धुन चारों तरफ फैली है...उसी धुन में शिवराज भी रमें हैं...लेकिन लोकसभा चुनाव अब कुछ ही महीने दूर हैं...तो देखना यही है कि शिवराज का ये नया सुख उन्हें किस राह लेकर जाता है।