एमपी में होगा 'शिव' का राज या कमलनाथ के सिर सजेगा सत्ता का ताज!

author-image
Harmeet
New Update

मध्यप्रदेश की राजनीति प्रदेश के मौसम की तरह ही हर पल बदल रही है। सवालों की सियासत से शुरू हुआ ये चुनावी साल अब फेयरवेल तक पहुंच गया है। हर रोज बीजेपी-कांग्रेस नेताओं की ओर से इस तरह के बयान सामने आ रहे हैं, जिसमें जीत के बड़े बड़े दावे किए जा रहे हैं। पिछले दिनों MSME के समिट में पहुंचे सीएम शिवराज ने जीत का दावा करते हुए निवेशकों से कहा था कि मध्‍यप्रदेश में खुलकर निवेश कीजिये, आगे भी हम ही आने वाले हैं। अब शिवराज जीत का दावा करेंगे तो कमलनाथ थोड़ी चूकेंगे। राहुल गांधी की तर्ज पर मोहब्बत की दुकान खोलते हुए कमलनाथ ने भी कह दिया कि प्रदेश की जनता और मैं आपको बहुत प्यार से विदा करूंगा।चुनावी साल है तो जमकर बयानबाजी होना भी लाजमी है। बहरहाल ये तो वक्त ही बताएगा कि 200 पार का दावा करने वाली बीजेपी एक बार फिर शिव का राज कायम करेगी या फिर कमलनाथ के सिर पर सत्ता का ताज सजेगा।   

Advertisment