एकांतवास में गए बागेश्वरधाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री,इधर शिवरंजनी तिवारी पहुंचीं छतरपुर,कहा-बालाजी पर पूरा भरोसा

author-image
New Update

बागेश्वरधाम प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री एकांतवास में चले गए हैं। जानकारी के अनुसार वे 5 दिन तक एकांतवास में रहेंगे। इस दौरान वे किताब लिखेंगे। इधर बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री के एकांतवास पर जाने को लेकर गंगोत्री से छतरपुर पहुंची शिवरंजनी तिवारी ने कहा कि उन्हें बालाजी सरकार पर पूरा भरोसा है। उनके (धीरेंद्र शास्त्री) के दर्शन तो होकर रहेंगे। इसके अलावा शिवरंजनी तिवारी को लेकर एक और खुलासा हुआ है।  गंगोत्री से पदयात्रा कर बागेश्वर धाम पहुंची शिवरंजनी तिवारी ने खुद को जगतगुरू स्वामी शंकराचार्यजी के भतीजे की बेटी बताते हुए प्रचार किया था। जिस पर जगतगुरू शंकराचार्य ज्योतिष पीठ स्वामी अविमुक्तेश्वरानंदजी के मीडिया प्रभारी डॉ. शैलेंद्र योगिराज का बयान सामने आया है। उनका साफ कहना है कि  शिवरंजनी का कोई खून का रिश्ता जगतगुरू से नहीं है।