CM Mohan Yadav का बयान | इशारों में Scindia घराने को क्या बोल गए

author-image
The Sootr
New Update

दरअसल सीएम यादव, यशवंत राव होल्कर की तारीफ के दौरान शायद ये भूल गए कि जब यशवंतराव ने होल्कर राजवंश की गद्दी संभाली थी उस वक्त सिंधिया राजवंश के दौलतराव सिंधिया का भी शासन था...और इतिहास बताता है कि जब यशवंतराव ने दौलतराव सिंधिया को अंग्रेजों के खिलाफ पत्र लिखा था तो दौलतराव सिंधिया ने मदद नहीं की थी बल्कि अंग्रेजों का ही साथ दिया...जिसके चलते यशवंतराव होल्कर को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा...धीरे धीरे यशवंत राव का स्वास्थ्य भी खराब रहने लगा और महज 35 साल की उम्र में ही उनका निधन हो गया