Chhattisgarh के पूर्व CM Bhupesh Baghel का बयान | ACB की FIR पर भी बोले

author-image
The Sootr
New Update

दरअसल पूरा मामला शराब घोटाले और कोयला घोटाले से जुड़ा हुआ है....परिवर्तन निदेशालय ने एंटी करप्शन ब्यूरो रायपुर में दो अलग अलग एफआईआर दर्ज करवाई हैं...इन दोनों मामलों में कांग्रेस के कई नेताओं के नाम शामिल हैं...शराब घोटाले में जहां 70 नामजद एफआईआर की गई है जिसमें भूपेश बघेल के करीबी विजय भाटिया का नाम भी शामिल हैं..तो वहीं दूसरी तरफ कोयला घोटाले में 35 नामजद एफआईआर दर्ज की गई हैं जिनमें यू डी मिंज का नाम भी शामिल है...