6 महीने पहले आया हनुमान जी की प्रतिमा दबे होने का सपना, खुदाई के बाद निकली प्रतिमा

author-image
Harmeet
New Update

विदिशा की लटेरी तहसील के धरगा गांव में ओंकरारेश्वर से आए एक संत हरिदास त्यागी ने अपने दावे से सबको हैरानी में डाल दिया। संत ने दावा करते हुए कहा कि उन्हें 6 महीने पहले सपना आया कि यहां बजरंग बली की पाषाण प्रतिमा दबी हुई है।