New Update
दरअसल राजस्थान में कांग्रेस की अब तक पांच लिस्ट जारी हो चुकी है...लेकिन अब तक लिस्ट में महेश जोशी का नाम शामिल नहीं है... बस इसी बात को लेकर महेश जोशी के समर्थकों के बीच गुस्सा बढ़ता जा रहा है। बात महेश जोशी की करें तो महेश जोशी अभी गहलोत सरकार में जलदाय मंत्री हैं...और हवा महल सीट से वर्तमान विधायक हैं..लेकिन इस बार कांग्रेस ने उनका टिकट काट दिया है।