New Update
MANDIDEEP. प्रदेश के कई हिस्सों में तीन दिन से हो रही तेज बारिश (Rain) ने हालात बिगाड़ दिए हैं...भारी बारिश के बीच भोपाल और होशंगाबाद को जोड़ने वाले समरधा पुल (Samardha Bridge) का एक हिस्सा टूटकर नदी में जा गिरा...करोड़ो की लागत से बना यह पुल पहली बारिश ही नहीं झेल पाया...कलियासोत नदी (Kaliasot River) पर इस पुल को इसी साल बनाया गया था...फिलहाल यहां ट्रैफिक वन-वे कर दिया गया है...इधर लगातार बारिश को देखते हुए आज बाढ़ (Flood) का अलर्ट (Alert) जारी किया गया...मौसम विभाग (Meteorological Department) ने तवा, नर्मदा, शिप्रा, बेतवा और पार्वती नदी के किनारे बाढ़ के खतरे का अंदेशा जताया है...