New Update
बदल गई एक और सरकार... बदल गया एक और साल... मगर जो नहीं बदला वो है मध्यप्रदेश का हाल... रायसेन जिले के कोंडा जमुनिया गांव में सड़क निर्माण के लिए मिडिल स्कूल की बिल्डिंग को जमीदोज कर दिया गया था... प्रशासन ने वादा किया था कि 6 महीने में नई बिल्डिंग बना दी जाएगी... लेकिन चार साल बीतने के बाद भी स्कूल नहीं बन पाया...