New Update
6 अगस्त 1945... यह वो तारीख है जिस दिन अमेरिका ने जापान के शहर हिरोशिमा पर तबाही का बम 'लिट्ल बॉय' गिराया था...इसके ठीक दो दिन बाद यानी 9 अगस्त को जापान के ही नागासाकी पर परमाणु हमला कर दिया... जब परमाणु बम हादसे से हिरोशिमा और नागासाकी के लोग मारे जा रहे थे, वहीं एक शख्स ऐसा भी था, जो दोनों हमलों की चपेट में तो आया, लेकिन जान बचाने में कामयाब रहा... सोचिए, कोई भीषण बमबारी के काफी नजदीक खड़ा हो और बाल-बाल बच जाए... तो चलिए जानते हैं इस शख्स की पूरी कहानी....