दो दर्जन सीटों से निकलेगा सत्ता का रास्ता, जिसे मिलेगा साथ वही बनेगा MP का नया सरताज!

author-image
The Sootr
New Update

चुनावी उतार-चढ़ाव जानने का शौक रखते हैं तो इस बार उन सीटों पर नजर रखिए जहां कांग्रेस और बीजेपी के अलावा दूसरे दल पूरी ताकत से नजर आ रहे हैं या वो सीटें जहां कांग्रेस और बीजेपी के ही बागी दूसरे दल में शामिल हो चुके हैं, क्योंकि यही वो सीटें हैं जो इस बार तख्ता पलट करने की ताकत रखती हैं तो तख्त बचाने की क्षमता भी इन्हीं के पास होगी।

Advertisment