Indore में Hukumchand Mill के मजदूरों का इंतजार होगा खत्म | Vijayvargiye ने सुनाए पुराने किस्से !

author-image
The Sootr
New Update

मध्य प्रदेश के इंदौर में सालों पहले बंद हुई हुकुमचंद मिल से हजारों मजदूरों की मजदूरी बाकी थी। लंबे संघर्ष के बाद आखिरकार मजदूरों की जीत हुई और उनकी बकाया राशि पीएम मोदी 25 दिसंबर यानी अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर के दिन वितरित हो रही है। इस दौरान मजदूरों को बकाया 224 करोड़ की राशि का भुगतान किया जाना है।

Advertisment