पन्ना-जिले के अजयगढ़ में रंग पंचमी की शाम बुंदेलखंड के सबसे अनोखे एवं जोखिम भरे पारी महोत्सव का आयोजन किया गया।जिसमें पारी प्रतियोगिता की गई। प्रतियोगिता में महिलाओं की टीम ने चौतरफा लाठियां बरसाईं।बरसती लाठियों के बीच अजयगढ़ के पवन सोनकर ने 30 फीट ऊंची बल्ली पर चढ़ाई कर गुड़ की पारी तोड़ी और प्रतियोगिता को जीत लिया।