New Update
कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) के 36985 पदों के आठ महीने से रूके हुए रिजल्ट आखिरकार मंगलवार 30 जनवरी से जारी होना शुरू हो गए। इन रिजल्ट पर 15 लाख उम्मीदवारों की नजरें लगी हुई थी। ईएसबी ने पहला रिजल्ट फिलहाल ग्रुप वन सब ग्रुप वन और ग्रुप टू सब ग्रुप वन के पदों के निकाले है।