ये करीबी नेता बढ़ा रहे शिवराज की मुश्किलें! आलाकमान की शरण लेने पर मजबूर शिवराज?

author-image
Harmeet
New Update

अपनी ही पार्टी और अपनी ही सरकार में शिवराज सिंह चौहान का वन मैन शो अब संकट में है. संगठन पूरी  ताकत लगा कर सत्ता के मद में चूर अश्वों की रफ्तार को रोकना चाहता है. बांधना चाहता है. दूसरी तरफ शिवराज सिंह चौहान हैं जो रुकने को तैयार नहीं है. ये सारा मामला जुड़ा है जनआशीर्वाद यात्रा से. सत्ता में आने के बाद से ये शिवराज सिंह चौहान के लिए सिर्फ यात्रा भर नहीं है चुनावी युद्ध पर निकलने से पहले किया गया एक यज्ञ भी है. जब उनके अश्व विजय पताका लेकर चुनाव से तकरीबन पांच महीने पहले ही प्रदेशभर में निकल जाते हैं. मानो अश्वमेघ यज्ञ के अश्व हों. पिछले चुनाव से पहले ये अश्व निकले तो लेकिन आधे यज्ञ से ही लौट आना पड़ा. इसके बाद 2018 का चुनाव क्या नतीजे लेकर आया सब जानते हैं. इस बार इन अश्वों को रोकने का दुस्साहस कोई और नहीं खुद शिवराज सिंह चौहान के साथी ही कर रहे हैं. बैठक पर बैठक और प्रजेंटेशन पर प्रजेंटेशन पर बात नहीं बन सकी है. अब खबर है कि शिवराज सिंह चौहान अपनी दरख्वास्त लेकर सीधे आलाकमान के दरबार में जाने की तैयारी कर सकते हैं

Advertisment