गर्भगृह में विराजेंगी Lord Ram की ये मूर्ति | चल-अचल नाम से कहलाएंगी रामलला की मूर्तियां

author-image
The Sootr
New Update

राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए आखिरकार गर्भगृह में विराजने वाली रामलला की मूर्ति का चयन हो ही गया। दरअसल, गर्भगृह में विराजने के लिए तीन मूर्तियों का चयन किया गया था। इनमें से एक मूर्ति श्वेत वर्ण की और दो श्याम वर्ण की हैं। उसके बाद इन तीन मूर्तियों में से किन्ही दो मूर्तियों को सिलेक्ट कर लिया गया है।