New Update
मप्र विधानसभा चुनाव में मात्र 12 दिन बचे हुए हैं...ऐसे में प्रदेश के दोनों ही बड़े दल बीजेपी और कांग्रेस ने अपना अपना ग्राउंड वर्क पूरा कर लिया है...ग्राउंड वर्क को आप इस तरीके से समझें कि प्रदेश भर में जो लगभग 65 हजार मतदान केंद्र बनाए गए हैं उन पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने ही अपने अपने कार्यकर्ताओं को उतार दिया है...बीजेपी तो इस बार कुछ ज्यादा ही एक्टिव नजर आती है..इसका उदाहरण है इन 65 हजार बूथ पर 41 लाख कार्यकर्ताओं की तैनाती...एक बूथ पर बीजेपी 11 से लेकर 30 बूथ समिति के 10 लाख सदस्य तैनात कर रही है।