त्रि स्तरीय पंचायत संगठन ने खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा, बोले मांगें पूरी ना हुई तो...!

author-image
Harmeet
New Update

मंगलवार को राजधानी भोपाल में त्रि स्तरीय  पंचायत संगठन ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। संगठन के सैकड़ों लोगों ने अपनी मांगों को लेकर प्रर्दशन किया। संगठन का कहना है कि  मंडी बोर्ड, माइनिंग फंड, सभी चीज का पैसा सरकार ले रही है। पंचों के पास कोई अधिकार है नहीं है। बैठकें हो नहीं रही है। संगठन का कहना है कि मांगें पूरी ना होने पर सीएम शिवराज का विरोध किया जाएगा।