हत्यारे छोड़ गए सबूत, एक सागर, तो दूसरा उज्जैन से गिरफ्तार

author-image
Harmeet
New Update

Ujjain. दो दिन पहले उज्जैन में हुए तिहरे हत्याकांड का खुलासा हो गया है। पैसों के लेनदेन को लेकर सब्जी वाले ने अपने साथी के साथ मिलकर तीनों को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया था। आरोपियों के नाम दिनेश और कमल हैं। दोनों मूल रूप से सागर के रहने वाले हैं। कुछ समय से उज्जैन में रहकर सब्जी बेचने के काम करते थे। हत्या करने के बाद जयराम ने अपने परिवार को इंदौर में भाई के पास छोड़ा और खुद सागर भाग गया था। दिनेश उज्जैन में ही था। एक आरोपी को सागर से और दूसरे को उज्जैन से गिरफ्तार किया गया है।

Advertisment