New Update
उज्जैन नगरी बाबा महाकाल की नगरी है..यहां रोजाना लाखों श्रद्धालु महाकाल की शरण में आते हैं...और उनके दर्शन करते हैं...श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए उज्जैन स्मार्ट सिटी ने एक एप बनाया जिसका नाम है उज्जैन पार्क स्मार्ट....इस एप की मदद से आप उज्जैन जाने से पहले ही अपनी गाड़ी की डिटेल्स भरकर पार्किंग की जगह बुक कर सकते हैं...अब ये एप सही काम कर रहा है या नहीं हमने इसका रियल्टी चेक किया।