New Update
नई शराब नीति और सरकार की मुसीबत बनीं उमा भारती... 02 फरवरी को दिल्ली में मध्यप्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक होने जा रही है और इस बैठक में नई शराब नीति पर मुहर लगने वाली है... लेकिन ये नीति सरकार की आफत है... क्योंकि उमा भारती ने नई शराब नीति को लेकर जो अपनी डिमांड रखी है वो सरकार की जान को सांसत में डाल रही है... मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अफसरों के साथ मीटिंग कर कहा कि ऐसा रास्ता निकालो कि उमा भी मान जाएं और सरकार के खजाने पर असर भी ना पड़े...