New Update
इस 6 इंच के पाइप के जरिए बोतलों में भरकर ही खाना भेजा जा सकता है...दूसरी तरफ जिनके घर के सदस्य इस टनल के अंदर फंसे हुए हैं...वो दिन रात भगवान के सामने हाथ जोड़कर प्रार्थना कर रहे हैं कि सबको सकुशल बाहर निकाल दें.....मानवीय कोशिशों के साथ साथ टनल के बाहर मंदिर भी स्थापित किया गया है...ताकि ईश्वर रास्ते में आने वाली सभी अडचनों को दूर कर मजदूरों तक पहुंचा दें....पर अब पूरी उम्मीद अगले प्लान से ही हैं...देखना तो यहीं है कि अभी और कितना वक्त इन मजदूरों को निकालने में लग सकता है।