New Update
छग में नोटों के बंडल के साथ चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव का वीडियो सामने आया था और अब एक और वीडियो सामने आया है.. जिसमें पालीतानाखार सीट से विधायक मोहित केरकेट्टा पैसे देते हुए नजर आ रहे हैं...दरअसल इस वीडियो में विधायक और एक शख्स की बातचीत है.. जिसमें शख्स कहता है कि काम न मिलने के कारण एडवांस में दिए पैसों को वापस मांगता सुना जा सकता है.. वहीं विधायक इस बात से इंकार करते हैं कि उन्होंने कोई पैसा नहीं लिया