New Update
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार अब जा चुकी है। विष्णु देव साय अब प्रदेश के नए मुखिया हैं...सरकार बदल चुकी है, लेकिन क्या प्रदेश के हालात बदलेंगे ? सबसे बड़ा सवाल यही बना हुआ है। बीजेपी ने प्रदेश में आदिवासी विधायक को प्रदेश की कमान सौंपी है। विष्णु देव के सामने गायों की प्रदेश में हालात से लेकर आदिवासियों के लिए काम करने जैसी कई चुनौतियां हैं...आज का सूत्रधार छग से लेकर राजस्थान की उन्हीं खबरों पर है जो सीधे जनता से जुड़े मुद्दे हैं....