New Update
दरअसल सिंधिया इन दिनों चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं..ग्वालियर चंबल के साथ साथ मप्र के दूसरे हिस्सों में भी सिंधिया की कई रैलियां बीजेपी आयोजित करवा रही है....इन रैलियों में सिंधिया अक्सर कांग्रेस सरकार पर तंज कसते सुनाई दे जाते हैं...अभी हाल ही में सिंधिया ने कमलनाथ की तुलना साइबेरियन पक्षी से भी की थी...और कहा था कि ये लोग सिर्फ वोट मांगने आते हैं।