New Update
2 फरवरी की सुबह एक्टैस पूनम पांडे के सोशल मीडिया अकांउट से एक पोस्ट की जाती है...कि वह इस दुनिया में नहीं रहीं...उसके बाद हर तरफ ये खबर तेजी से वायरल हो जाती है...कि एक्ट्रैस पूनम पांडे की सर्वाइकल कैंसर से मौत हो गई....उनके करीबी उनके इस डिमाइज से दुख व्यक्त करते नजर आए...वहीं कल से अटकलें लगाई जा रहीं थी कि क्या वह सच में इस दुनिया से जा चुकीं हैं... इस खबर ने लोगों को काफी परेशान किया क्योंकि इसपर यकीन कर पाने के लिए कोई भी सबूत नजर नहीं आ रहे थे..