New Update
सुरेश धाकड़ ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक माने जाते हैं...और इस बार उनका मुकाबला कांग्रेस के कैलाश कुशवाह और कांग्रेस से बगावत कर बसपा में गए प्रद्युम्न वर्मा से है...ये सीट इस बार काफी फंसी नजर आती है...इसलिए नेता जी इमोशनल कार्ड खेलते नजर आ रहे हैं..क्योंकि चुनाव में जीत के लिए वोट चाहिए..और वोट तो आखिर जनता ही देगी...इसलिए नेता जी जनता के सामने झोली फैलाकर वोट देने की भीख तक मांगने लगे।