क्यों हो रही आदिपुरुष की आलोचना... ऑडियंस ने क्यों कहा - फिल्म की वाट लगा दी!

author-image
Harmeet
New Update

एक दिन पहले रिलीज हुई बड़े बजट की फिल्म आदिपुरुष डॉयलॉग्स और कंटेंट की वजह से बेहद विवादों में घिर गई है... फिल्म की कहानी रामायण के उस अध्याय से शुरू होती है जब रावण सीताजी का अपहरण कर लेता है और राम अपनी सेना के साथ सीता को रावण की कैद से छुड़ाकर लाते हैं... फिल्म के किरदार जो डॉयलॉग्स बोल रहे हैं वो ऑडियेंस को पसंद नहीं आए...