New Update
इंदौर में हुकुमचंद मिल की 32 सालों से चल रही कानूनी लड़ाई का आज अंत हो गया है। मंत्रिमंडल विस्तार कार्यक्रम के पहले इंदौर में हुकमचंद मिल के मजदूरों को बकाया भुगतान को लेकर ‘मजदूरों के हित, मजदूरों को समर्पित कार्यक्रम’ आयोजित किया गया। इसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव शामिल हुए। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली जुड़े। पीएम मोदी ने हुकुमचंद मिल के मजदूरों की बकाया राशि मिलने की प्रोसेस की शुरुआत की। वहीं मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कनकेश्वरी मैदान में कन्या पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की और मजदूरों को चेक सौंपे। इस दौरान पीएम मोदी ने चार जातियों को सबसे बड़ा बताया।