मप्र में ई-टेंडर घोटाले के सभी आरोपी बरी, 2018 में हुआ था 3000 करोड़ से ज्यादा का घोटाला

author-image
New Update

मध्यप्रदेश में 2018 में हुए 3 हजार करोड़ से ज्यादा का ई-टेंडर घोटाला फुस्स हो गया है... घोटाले के सभी आरोपी दोषमुक्त कर दिए गए... ये फैसला भोपाल की स्पेशल कोर्ट ने 35 गवाहों को सुनने के बाद दिया... अभियोजन पक्ष घोटाला साबित करने में कामयाब नहीं हो सका... मामले में मध्यप्रदेश इलेक्ट्रानिक विकास निगम के ओएसडी नंद किशोर ब्रह्मे, ओस्मो आईटी सॉल्यूशन के डॉयरेक्टर वरुण चतुर्वेदी, विनय चौधरी, सुमित गोवलकर, एंटारेस कंपनी के डायरेक्टर मनोहर एमएन और भोपाल के व्यवासायी मनीष खरे आरोपी थे...