भिंड (Bhind) जिले में बीते बीस दिनों से डीएपी खाद (DAP Fertilizer) की किल्लत चल रही है। इसी का फायदा उठाते हुए मुनाफा खोर व्यापारी सक्रिय हो गए हैं। ये व्यापारी उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh Fertilizer) से खाद की कालाबाजारी करके 300 से 400 रुपए की ज्यादा कीमत पर मजबूर किसानों को बेच रहे हैं। खाद की कालाबाजारी की लगातार सूचना मिलने पर खाद माफिया पर भिण्ड पुलिस ने शिकंजा कसते हुए 16 अक्टूबर को छापामार कार्रवाई की।
जिले के कई इलाकों में छापे
जिले भर में एक साथ देर शाम तक चली कार्रवाई में ऊमरी, फूप, देहात भिण्ड, मुहांड (नयागांव), प्रतापपुरा थाना पुलिस ने अपने-अपने इलाकों में डीएपी खाद की 700 बोरी और 260 से अधिक बोरी यूरिया खाद जब्त कर, थानों में आधा दर्जन मुनाफा खोरों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं। दरअसल, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह को जिले भर डीएपी खाद की कमी के चलते मुनाफा खोरों के सक्रिय होकर के उत्तर प्रदेश से खाद लाकर जिले में बारह सौ रुपए की डीएपी की बोरी पंद्रह सौ रुपए में बेचे जाने की सूचना मिली थी।
पुलिस का अमला मैदान में उतरा
भिंड सीएसपी आनंद राय ने बताया कि खाद की कालाबाजारी की लगातार सूचना मिल रही थी, जिले के सभी अधिकारियों को कार्रवाई के लिए बताया गया था। इस कार्रवाई में लगभग खाद की 1 हजार बोरियां बरामद की गई है। इस कार्रवाई में डीएसपी हेडक्वार्टर अरविंद शाह, सीएसपी आनंद राय व एसपीओपी अटेर, पीएस तोमर सहित कई इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर दल बल के साथ एक साथ मैदान में उतरे और ताबड़तोड़ कार्रवाई की।