मध्यप्रदेश: बैरसिया की गौशालाओं के लिए आठ सौ क्विंटल भूसा देगा मुस्लिम समाज

author-image
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश: बैरसिया की गौशालाओं के लिए आठ सौ क्विंटल भूसा देगा मुस्लिम समाज

भोपाल. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल (Bhopal) में बसई स्थित भारती गौशाला (Bharti Gaushala) में सैकड़ों गायों की मौत के बाद इस गौशाला को जनपद पंचायत के सीईओ (CEO) को सौंपा गया है। इसको देखते हुए ललरिया (Lalriya) गांव के मुस्लिम समाज ने बड़ा ऐलान किया है। बैरसिया क्षेत्र की सभी गौशालाओं के लिए एक साल तक भूसा (Bhusa) देने का काम मुसलिम समाज करेगा। इस घोषणा के साथ ही यहां रहने वाली गायों के लिए खाने का बंदोबस्त हो गया है।



800 क्विंटल भूसा देने का ऐलान : भोपाल की बसई (Basai) गांव की गौशालाओं में भूसे की कमी है। इसी बात को लेकर 1 फरवरी को बैरसिया एसडीएम आदित्य जैन, तहसीलदार आलोक पारे और जनपद सीईओ दिलीप जैन ललरिया गांव पहुंचे।  यहां के भूसा व्यापारियों के साथ बैठ कर बातचीत की और पूरी परिस्थिति बताई। इस पर व्यापारियों ने बैरसिया क्षेत्र की गौशालाओं के लिए 800 क्विंटल भूसा अपनी ओर से देने का ऐलान किया। इसके साथ यह भी कहा कि अगले एक साल तक ललरिया के सभी भूसा व्यापारी बैरसिया की सभी गौशालाओं के लिए भूसा देंगे। इसकी घोषणा ललरिया के भूसा व्यापारी बबलू, भूरा, लल्ला, खलील, इरशाद, इक्का सेठ, आरिफ, अनीस, हनीफ और जमना प्रसाद ने की। 



गायों के शवों से भरी गौशाला : भोपाल के बैरसिया में गौ सेवा भारती निजी गौशाला में सैकड़ों गायों के शव मिले थे। गौशाला के आसपास जगह-जगह मृत गाय के शव पड़े हुए थे। एक गड्ढा भी शव से भरा हुआ था। सूचना के बाद पहुंचे लोगों ने जमकर नारेबाजी की और मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की। घटना की गंभीरता को देखते हुए भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया भी मौके पर पहुंचे थे। कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम बैरसिया ने गौशाला संस्था के विरुद्ध लापरवाही पर एफआईआर दर्ज कराई थी


Madhya Pradesh मध्यप्रदेश भोपाल Bhopal CEO सीईओ Basai Bharti Gaushala Lalriya Bhusa बसई भारती गौशाला ललरिया भूसा