New Update
भोपाल. सरकार ने अधिसूचित कृषि जिन्स ग्रीष्मकालीन मूंग और ग्रीष्मकालीन उड़द की प्राइज सपोर्ट स्कीम में की गई खरीदी को मण्डी शुल्क से छूट प्रदान कर दी है। किसानों को उनकी फसलों का वाजिब दाम मिले। फसलों की खरीदी कम मूल्य पर न हो। इससे किसान इन फसलों का उत्पादन जारी रखें, इसीलिए इनकी पिछले दिनों भारी पैमाने पर खरीदी की गई थी। खरीदी के समय तो यह छूट नहीं दी गई थी, लेकिन खरीदी बिना मंडी शुल्क के हुई थी। अब 9 महीने बाद राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर कहा है कि 15 जून 2021 से नियत उपार्जन तिथि तक खरीदी गईं मूंग और उड़द पर मण्डी शुल्क नहीं लिया जाएगा।
प्रदेश सरकार ने 21 फरवरी को राजपत्र पर अधिसूचना जारी की है। इसमें कहा गया है कि प्राइस सपोर्ट स्कीम के अंतर्गत मूंग और उड़द की खरीदी पर मंडी फीस में छूट प्रदान की जाती है।