मध्यप्रदेश में किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए 5 फरवरी से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। इसके लिए किसान 5 मार्च तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इस बार किसानों को यह सुविधा भी होगी कि वे जिस खरीदी केंद्र पर जिस तारीख को अपनी उपज बेचना चाहते हैं, इसका चुनाव वे खुद कर सकेंगे। किसान रजिस्ट्रेशन के समय इन दोनों विकल्पों को चुन सकते हैं। सरकार ने किसानों के लिए कियोस्क और लोक सेवा केंद्र पर रजिस्ट्रेशन की फीस 50 रुपए तय की है। आइए, आपको बताते हैं रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बारे में वो सबकुछ जो आपके लिए जानना जरूरी है।