PM Kisan Nidhi: 10वीं किस्त 10.09 करोड़ किसानों के खातों में ट्रांसफर, ऐसे चेक करें अपना स्टेटस

author-image
एडिट
New Update
PM Kisan Nidhi: 10वीं किस्त 10.09 करोड़ किसानों के खातों में ट्रांसफर, ऐसे चेक करें अपना स्टेटस

नए साल की शुरुआत ही किसानों के चेहरे पर खुशी देने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 10वीं किश्त 10.09 करोड़ से ज्यादा किसानों के खातों में ट्रांसफर कर दी है। PM मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किसानों के बैंक खाते में 20,946 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए।



कार्यक्रम के दौरान PM मोदी ने किसानी उत्पादक संगठन (FPO) से जुड़े लोगों से भी बातचीत की।साथ ही PM मोदी ने लगभग 351 किसान उत्पादक संगठनों को 14 करोड़ से अधिक का इक्विटी अनुदान भी जारी किया, इससे 1.24 लाख से अधिक किसानों को लाभ होगा। 



किस्त का स्टेटस कैसे चेक करें?




  • PM किसान की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाए।


  • होम पेज पर फार्मर्स कॉर्नर में बेनिफिशियरी स्टेटस पर क्लिक करें।

  • यहां आधार नंबर, अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर एंटर करें।

  • गेट डेटा पर क्लिक करने के बाद आपकी जानकारी सामने आ जाएगी।

  • इसमें आप अपनी किस्त का स्टेटस देख सकते हैं।



  • ये लाभ है PM-Kisan योजना का 

    किसानों की मदद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 2019 में शुरुआत की थी। इसके तहत सरकार किसानों को सालभर में 6000 रुपये देती है। ये राशि किसानों को 2,000-2,000 रुपये की तीन किस्तों में दी जाती है और ये रकम सीधे किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाती है।


    Pm Kisan Samman Nidhi Yojana 10 Installment प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि pm yojna