/sootr/media/post_banners/c00232fe2892c921b3a7e220269b7bfe6cfc9c48a0c95557e3af65809653e799.jpeg)
नए साल की शुरुआत ही किसानों के चेहरे पर खुशी देने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 10वीं किश्त 10.09 करोड़ से ज्यादा किसानों के खातों में ट्रांसफर कर दी है। PM मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किसानों के बैंक खाते में 20,946 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए।
कार्यक्रम के दौरान PM मोदी ने किसानी उत्पादक संगठन (FPO) से जुड़े लोगों से भी बातचीत की।साथ ही PM मोदी ने लगभग 351 किसान उत्पादक संगठनों को 14 करोड़ से अधिक का इक्विटी अनुदान भी जारी किया, इससे 1.24 लाख से अधिक किसानों को लाभ होगा।
किस्त का स्टेटस कैसे चेक करें?
- PM किसान की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाए।
ये लाभ है PM-Kisan योजना का
किसानों की मदद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 2019 में शुरुआत की थी। इसके तहत सरकार किसानों को सालभर में 6000 रुपये देती है। ये राशि किसानों को 2,000-2,000 रुपये की तीन किस्तों में दी जाती है और ये रकम सीधे किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाती है।