ऑनलाइन मिलेगी खाद: कृषि से जुड़े 8 हजार उत्पाद ऑनलाइन, सोशल मीडिया पर उठे सवाल

author-image
एडिट
New Update
ऑनलाइन मिलेगी खाद: कृषि से जुड़े 8 हजार उत्पाद ऑनलाइन, सोशल मीडिया पर उठे सवाल

एमेजॉन हाल ही में कृषि से जुड़े सामानों को भी ऑनलाइन बेचेगा। कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इस किसान स्टोर का उद्धाटन किया। इसे लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर कई सवाल उठाए हैं।

8 हजार उत्पाद बिकेंगे ऑनलाइन

एमेजॉन ने करीब 8 हजार उत्पादों की बिक्री शुरू की है, इन उत्पादों में खाद, बीज और कृषि उपकरण शामिल हैं। इस कदम ने ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए रास्ता खोल दिया है। इससे घर बैठे किफायती दाम में बीज, कृषि उपकरण और एक्सेसरीज, प्लांट प्रोटेक्शन, न्यूट्रिशन आदि जैसी कृषि से जुड़ी वस्तुएं आसानी से मिल जाएंगी।

सवाल क्यों उठे

लोगों ने कहा कि एक तरफ देश में किसान तीन कानूनों को खत्म करने के लिए आंदोलन कर रहे हैं तो दूसरी तरफ खुद कृषि मंत्री एक विदेशी रिटेल चेन के खाद-बीज जैसे जरूरी सामान की बिक्री के लिए स्टोर की शुरुआत कर रहे हैं। एक फेसबुक यूजर ने लिखा कि 'खाद-बीज भी ई-कॉमर्स के हवाले। जो यूरिया इफको 266.50 रुपये का 45 किलो बेचती है, Amazon पर वह 199 रुपये का एक किलो बिक रहा है। क्या यह उर्वरक की खुलेआम कालाबाजारी नहीं है? एमेजॉन के किसान स्टोर पर खाद-बीज की बिक्री का शुभारंभ खुद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किया है।

सोशल मीडिया सवाल कृषि भारत online fertilizer amazon store agriculture amazon selling online Fertilizer द सूत्र किसान The Sootr
Advertisment