किसानों के लिए अच्छी खबर: सोनालिका एग्रो सॉल्यूशंस ऐप लॉन्च, किराए पर मिलेंगे कृषि यंत्र

author-image
एडिट
New Update

किसानों के लिए अच्छी खबर: सोनालिका एग्रो सॉल्यूशंस ऐप लॉन्च, किराए पर मिलेंगे कृषि यंत्र

किसानों को खेती के लिए उपकरणों की जरुरत पड़ती है, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण किसानों कृषि यंत्र खरीदने में सक्षम नहीं होते हैं। इस परेशानी का समाधान भारतीय कंपनी सोनालिका समूह ने निकाला है। इससे आप मोबाइल ऐप के जरिए इन यंत्रों को किराए पर ले सकेंगे।

सोनालिका एग्रो सॉल्यूशंस ऐप

किसानों को मशीनरी किराए पर देने के लिए सोनालिका ट्रैक्टर समूह ने यह एप लॉन्च की है। यह समूह एक ऐसी श्रृंखला से  जोड़ता है, जो किसानों को कृषि यंत्र किराए पर उपलब्ध कराती हैं। इस ऐप में किसान अपने हिसाब से जरुरत के आधार पर अलग-अलग विकल्प भी चुन सकते हैं।

ऐप का उद्देश्य आसानी से उपकरण मुहैया कराना

सोनालिका समूह के कार्यकारी निदेशक रमन मित्तल का कहना है कि सोनालिका ट्रैक्टर समूह किसानों को आधुनिक कृषि उपकरण आसानी से मुहैया करना चाहता है। इससे उन्हें लोन लेने की जरुरत नहीं पड़ेगी। भारत में तेजी से बढ़ रहे डिजिटल इंडिया में ट्रैक्टर और कृषि उपकरण को किसानों के लिए किराए पर दिया जा सकेगा। इसके जरिए हमारे किसान आसानी से कृषि यंत्रों का चुनाव कर उसे किराए पर ले सकते हैं।

farmers will get agricultural machinery on rent agricultural app machinery app भारतीय कंपनी सोनालिका समूह मोबाइल एप कृषि यंत्र