मध्यप्रदेश में DAP खाद की किल्लत जारी है। खाद की कमी से जूझ रहे किसानों के लिए एक ओर बुरी खबर है। इफको (IFFCO) ने DAP खाद के विकल्प के तौर पर जाने वाले NPK 12:32:16 के दामों में 265 रुपए की बढ़ोत्तरी की है। इस समय प्रदेश में सरसों और कुछ इलाकों में गेहूं की बोआई हुई है। इसके बाद भी खाद की किल्लत जारी है। आने वाले दो सप्ताह में डीएपी, यूरिया (Urea) समेत सभी रासायनिक उर्वरकों की डिमांड बढ़ जाएगी। इस कारण किसानों (Farmers) को अपनी जेब ढीली करनी पड़ सकती है।
MP में यूरिया संकट गहराता हुआ
मध्यप्रदेश में यूरिया का संकट गहराता जा रहा है। ज्यादात्तर जिलों में मारामारी चल रही है। अगले सप्ताह तक मौसम साफ रहा तो खरीफ सीजन की फसलें कटकर खेत खाली हो जाएंगे। ज्यादात्तर किसान रबी सीजन की तैयारी में जुट गए है। नवंबर महीने के पहले-दूसरे सप्ताह यानी दिवाली तक गेहूं-चने की बोआई पूरी होने का अनुमान है। मालवा, चंबल में पर्याप्त बारिश होने से रबी सीजन का रकबा बढ़ सकता है। वहीं सूखे की मार झेल रहे निमाड़ में रकबा संतुलित रहेगा। कम पानी को देखते हुए किसान चने का विकल्प ले सकते हैं। इस तरह अगले दो हफ्ते में डीएपी, यूरिया समेत सभी रासायनिक उर्वरकों की डिमांड बढ़ जाएगी।
एनपीके के दाम में बढ़ोत्तरी
इफको (IFFCCO) कंपनी के, एनपीके 12:32:16 के दाम प्रति मीट्रिक टन के हिसाब से 29 हजार रुपए है, वहीं प्रति बोरी 1450 रुपए। अब तक इसके रेट 1185 रुपए होते थे, यानी 265 रुपए दाम बढ़ा दिए गए हैं। इसी तरह एनपीके 10:26:26 के दाम प्रति मीट्रिक टन 28 हजार 800 रुपए व प्रति बोरी 1440 रुपए तय किए गए है।