देश में किसानों को राहत देने के लिए भारत सरकार ने HERBCAL एप लॉन्च की है। इस एप को ICAR-DWR (खरपतवार अनुसंधान निदेशालय), जबलपुर ने लॉन्च किया है। इसमें एक खेत में खरपतवार प्रबंधन के लिए कितना हर्बिसाइड डालना है इस बारे में जानकारी उपलब्ध हो जाएगी।
ऐसे कर सकते हैं एप डाउनलोड
HERBCAL एप डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाकर एप का नाम डालकर सर्च पर क्लिक करेना होगा। फिर डाउनलोड होने के बाद सीधा क्रॉप सेलेक्शन का ऑप्शन सामने आ जाएगा। फिर रबी, खरीफ और जायद की फसलों को चुनने का ऑप्शन खुल जाएगा और चुनी हुई फसल पर क्लिक करने के बाद एप आपको देखभाल के तरीके बता देगा।
टेक्नोलॉजी से मिलेगी मदद
पिछले कुछ समय में केंद्र सरकार और विभिन्न कृषि संस्थाओं ने किसानों को जागरुक करने के लिए कई एप लॉन्च किये गए हैं, जिसका उद्देश्य किसानों को खेती आसान बनाना है। फसलों की देखभाल के लिए अब टेक्नोलॉजी भी मददगार होगी और भारत सरकार ने इन ही प्रयासों के मद्देनजर इस एप को लॉन्च किया है।