बढ़ती महंगाई के बीच एक अच्छी खबर आई है, केंद्र सरकार ने मसूर की दाल पर आयात शुल्क घटा दिए हैं और इम्पोर्ट ड्यूटी भी कम कर दी है। इसकी जानकारी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दी है। सरकार के इस फैसले से मसूर दाल के खुदरा दामों में कमी नजर आएगी।
कृषि सेस 10 फीसदी तक घटा
केंद्र सरकार ने मसूर दाल पर आयात शुल्क घटाकर शून्य कर दिया है। पहले मसूर पर कृषि सेस 20 प्रतिशत था जिसे घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया गया है। अमेरिका को छोड़कर किसी भी अन्य देश से आयातित मसूर दाल पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को 10 फीसदी से घटाकर शून्य कर दिया गया है। मसूर पर लगने वाली इंपोर्ट ड्यूटी भी 30 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत कर दी गई है।
21 फीसदी दाम बढ़े
इस साल मसूर दाल का खुदरा दाम अप्रैल में 70 रुपये प्रति किलोग्राम से 21 प्रतिशत बढ़कर 100 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। घरेलू स्तर पर निर्यात को बढ़ावा देने के लिए और दाल की बढ़ती कीमतों को रोकने के लिए सरकार ने ये फैसला लिया है।